बिहार: वैशाली सांसद वीणा देवी के बेटे की सड़क हादसे में मौत, सदमे में परिवार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2024 - 06:17 AM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के वैशाली संसदीय क्षेत्र से सांसद वीणा देवी के बेटे राहुल राज की सोमवार देर शाम मुजफ्फरपुर जिले के सरैया इलाके के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।
PunjabKesari
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद राहुल को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। राहुल के पिता बिहार विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) हैं और उनकी मां लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से वैशाली सीट से सांसद हैं। 
PunjabKesari
सरैया के पुलिस उपाधीक्षक कुमार चंदन ने पत्रकारों से कहा, "यह घटना तब हुई जब उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।” उन्होंने कहा कि पीड़ित के परिवार के सदस्यों को घटना की सूचना दे दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News