लालू के दबाव मेें आकर यूपी चुनाव से पीछे हटी जेडीयू : सुशील मोदी

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2017 - 02:15 PM (IST)

पटना : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लडऩे के जेडीयू के ऐलान के कुछ दिनों बाद बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाहिर तौर पर आरजेडी के दबाव में आकर पीछे हट गए। सुशील ने एक बयान में कहा कि जेडीयू ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लडऩे का अपना शुरुआती फैसला आनन-फानन में बदल लिया है। जाहिर तौर पर आरजेडी प्रमुख (लालू प्रसाद यादव) के सत्तारूढ़ महागठबंधन में अपनी पार्टी की भूमिका की समीक्षा करने की धमकी देने के बाद ऐसा किया गया।

भाजपा नेता ने कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार यह दावा कर सकते हैं कि उनकी पार्टी ने अन्य राज्यों में आधार बढ़ाया है लेकिन तथ्य यह है कि उत्तर प्रदेश में रालोद जैसी क्षेत्रीय पार्टियों सहित कोई भी उससे गठबंधन नहीं करना चाहती। सुशील ने कहा कि जेडीयू ने उत्तर प्रदेश में 2012 के विधानसभा चुनाव में 225 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन इसके सारे उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News