ट्रेन में जज से मारपीट के मामले में दो युवक गिरफ्तार, बिहार न्यायिक सेवा संघ ने की यह मांग

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 01:52 PM (IST)

पटना: बिहार में चलती ट्रेन के अंदर सीट को लेकर जज के साथ हुई मारपीट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बिहार न्यायिक सेवा संघ ने इस मामले की कड़े शब्दों में निंदा की है और साथ ही सभी न्यायिक अधिकारियों को रक्षक प्रदान करने की मांग सरकार से की है।

जहानाबाद जीआरपी के एसएचओ शकुंतला किस्कु ने बताया कि मामले में शशांक शेखर देव और सूरज कुमार देव नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। यह नोंक-झोंक ट्रेन में सीट को लेकर हुई थी। 

गौरतलब है कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट 44 वर्षीय प्रशांत कुमार झा 16 अप्रैल को गया-पटना पैसेंजर ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। इस दौरान कुछ युवकों ने सीट को लेकर उनके साथ मारपीट की जिसमें वह घायल हो गए थे। प्रशांत झा बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुपरी सब डिविजन में तैनात हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News