सीवान से जुड़े निलंबित SSP की काली कमाई के तार, दो अन्य बैंक खातों का हुआ पर्दाफाश

Wednesday, Apr 25, 2018 - 01:13 PM (IST)

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के निलंबित एसएसपी विवेक कुमार की संपत्ति को लेकर नए-नए खुलासे हो रहें हैं। राज्य के सीवान जिले में भी उनके दो बैंक खाते मिले हैं जिनमें आठ लाख 50 हजार रुपए जमा हैं। इन दोनों खातों में से एक खाता एसएसपी और एक उनकी पत्नी के नाम पर है।

इन खातों के बारे में जानकारी मिलने पर एसवीयू (स्पेशल विजिलेंस यूनिट) की विशेष टीम ने इन्हें फ्रीज कर दिया है। माना जा रहा है कि जब विवेक कुमार सीवान में एसपी के पद पर तैनात थे, यह खाते उस समय के हैं।

निलंबित एसएसपी की पत्नी के नाम पर खुला खाता करीब एक-दो वर्ष पहले ही खोला गया है और इसमें कई बार पैसे जमा करवाए गए हैं। अब आईपीएस अधिकारी विवेक कुमार के जब्त खातों की संख्या बढ़कर 18 से 20 हो गई है। इन खातों में जमा पैसे की जांच टीम द्वारा की जा रही है। 

बता दें कि निलंबित एसएसपी विवेक कुमार के कई ठिकानों पर संपत्ति से अधिक आय के मामले को लेकर छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी और गहने भी बरामद किए गए। इस कार्रवाई के चलते इन्हें अपने पद से निलंबित कर दिया गया है।  

prachi

Advertising