पत्रकार राजदेव हत्याकांड: शहाबुद्दीन की बढ़ी मुसीबतें, CBI कोर्ट ने आरोप किया तय

Friday, Oct 13, 2017 - 06:59 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के सिवान जिले में पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में आरोपी मो. शहाबुद्दीन की मुसीबतें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। सीबीआई कोर्ट की विशेष मजिस्ट्रेट अनुपम कुमारी ने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन समेत सात आरोपियों के खिलाफ निर्णय लिया है। 

कोर्ट के फैसले के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा शहाबुद्दीन की पेशी हुई। अन्य आरोपियों में विजय कुमार गुप्ता, रोहित कुमार सोनी, राजेश कुमार, विशु कुमार जायसवाल, सोनू कुमार गुप्ता एवं अजरुद्दीन बैग शामिल हैं।

बता दें कि सिवान जिले में 13 मई, 2016 को पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राजदेव रंजन सीवान में एक दैनिक अख़बार के ब्यूरो चीफ थे। पत्रकार की हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया था। इस मामले में एक बार शहाबुद्दीन को जमानत मिल चुकी है। फिलहाल वह दिल्ली के तिहार जेल में बन्द है।

Advertising