दर्दनाक हादसाः पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो सगी बहनों की मौत
punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 10:42 PM (IST)
खगड़ियाः बिहार में खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में शनिवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पिरनगरा पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी सुभाष यादव की पुत्री प्रिया ( 12)और प्रीति कुमारी(10) शिशवा बहियार की ओर जा रही थी।
इसी दौरान दोनों पानी से भरे के गड्ढे में गिर गई, जिससे उनकी डूबकर मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमाटर्म के लिए खगड़यिा सदर अस्पताल भेज दिया है।