दर्दनाक सड़क हादसाः आंधी के कारण गिरे पेड़ से टकराई बाइक, 3 युवकों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 01:37 PM (IST)

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है। यह हादसा आंधी के कारण टूटे हुए पेड़ से बाइक टकराने के चलते हुआ। इस हादसे के चलते मृतक युवकों के परिजनों में मातम का माहौल फैला हुआ है।

जानकारी के अनुसार, डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर कोपवा गांव के पास एक बाइक आंधी में गिरे पेड़ से टकरा गई, जिसके कारण बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों युवक रोहतास के कोआथ से बक्सर जिला में बारात में जा रहे थे।

हादसे के बाद युवकों को उपचार के लिए अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक युवकों की पहचान विक्रमा यादव, पंकज यादव और गोलू यादव के रूप में हुई है। पंकज और विक्रमा एक ही घर के लड़के हैं और दोनो कोवाथ से सटे फतेहगंज निवासी बताए जा रहें हैं। मृतक गोलू यादव कोवाथ का ही रहने वाला है। 

वहीं परिजन और स्थानीय लोग इस हादसे का जिम्मेदार प्रशासन को ठहरा रहें हैं। लोगों का मानना है कि अगर प्रशासन पहले से सतर्क रहती और आंधी में गिरे पेड़ सड़क से हटा लेती तो इतना बड़ा दर्दनाक हादसा नहीं होता।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News