नीतीश ने कहा, जनता प्रधानमंत्री से उनके संबंध को लेकर निष्कर्ष निकालने के लिए स्वतंत्र

Tuesday, Oct 17, 2017 - 03:29 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं होने की चर्चाओं को खारिज करते कहा कि जनता इस बारे में अपना निष्कर्ष निकालने को स्वतंत्र है।

नीतीश ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आप पत्रकार हैं, किसी भी चीज की व्याख्या के लिए स्वतंत्र हैं। उसमें आप पर कोई पाबंदी है नहीं। हम शुरू से कह चुके हैं और हम जानते हैं कि जब भी कुछ होगा तो चलेगा ही कुछ न कुछ। वह चलता रहेगा। उसमें हमको न कोई आपत्ति है और न ही एतराज है, लेकिन हमने अपनी बात को आपके सामने रख दिया और सार्वजनिक रूप से भी कहा है पर उसकी व्याख्या करने के लिए आप स्वतंत्र हैं।

कांग्रेस द्वारा अपने उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये अच्छी बात है, मेरी उन्हें शुभकामनाएं है। वैसे भी कांग्रेस पार्टी में सबकुछ फिक्सड होता है। नीतीश ने कहा 2019 के चुनावों के बारे में कहा कि चुनाव में क्या होगा वह जनता तय करेगी।  

Advertising