अगला प्रधानमंत्री तय नहीं लेकिन मोदी भी नहीं रहेंगे: तेजस्वी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2016 - 06:54 PM (IST)

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने आज कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह अभी तय नहीं है लेकिन यह तय है कि अभी जो प्रधानमंत्री हैं वह फिर से इस पद पर नहीं रहेंगे ।


यादव ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकसभाा चुनाव से पहले नरेन्द्र मोदी देश के लोगों से बड़े-बड़े वादे करने से चुकते नहीं थे। चुनाव के पहले लोगों से उन्होंने क्या वादा किया था यह किसी से छुपा नहीं है। उन्होंने कहा कि सत्ता संभालने के बाद मोदी अपने किये वादे से मुकर गए हैं और लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।  


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी पहले एक सिर के बदले जहां दस सिर लेकर आने की बात कहा करते थे और तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को यह नसीहत देते थे कि पाकिस्तान को लव लेटर लिखना बंद करें। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अब क्या हो रहा है। लगातार पाकिस्तान आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News