विधानमंडल शीतकालीन सत्रः दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद बैठक कल के लिए स्थगित

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2017 - 04:52 PM (IST)

पटनाः बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र सोमवार से आरंभ हो गया है। सत्र के पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कार्रवाई दूसरे दिन 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलने वाले सत्र में 5 बैठकें होंगी। सत्र के दौरान राज्य सरकार द्वारा दूसरा अनुपूरक बजट के साथ-साथ कई राजकीय विधेयक पेश किए जाएंगे।

उप सभापति हारूण रशीद ने अपने प्रारंभिक संबोधन में कहा कि वर्तमान सत्र के दौरान सदन के सफल संचालन वाले सदस्यों को सकारात्मक सहयोग प्राप्त होगा। इसके बाद उप सभापति ने चालू सत्र के लिए प्रोफेसर नवल किशोर यादव, केदार नाथ पांडेय, राजेश राम और डाक्टर राम बचन राय को अध्यासी सदस्य मनोनीत किया।

इसके बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री मोहम्मद तस्लीमउद्दीन, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रियरंजन दास मुंशी, पूर्व सांसद श्यामा सिंह और राज्यसभा के पूर्व सदस्य गया सिंह, पूर्व मंत्री मुंद्रिका सिंह यादव तथा पूर्व विधायक भोला प्रसाद सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। सभी सदस्यों ने एक मिनट का मौन खड़े होकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद उप सभापति ने परिषद की कार्रवाई कल 12 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News