खूनी खेल खेलने वाले वामपंथियों का देश से सफाया होना तय: सुशील

Friday, Oct 13, 2017 - 01:35 PM (IST)

केरल(कोट्टयम): बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने केरल में भाजपा और आरएसएस कार्यकर्त्ताओं की हुई हत्या को लेकर राज्य सरकार पर हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि देश में खूनी खेल खेलने वाले वामपंथियों का अगले चुनाव तक पूरी तरह से सफाया हो जाएगा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी ने वामपंथियों की हिंसा के खिलाफ 15 दिवसीय जनरक्षा पदयात्रा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिंसा की बुनियाद पर खड़े वामपंथियों का पूरी दुनिया से सफाया हो चुका है। अब यह केवल त्रिपुरा और केरल में सिमट कर रह गए हैं। 

भाजपा नेता ने कहा कि केरल में भाजपा-आरएसएस कार्यकर्त्ताओं की हुई हत्या के विरोध में 3 अक्तूबर को कन्नूर से जनरक्षा पदयात्रा की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने की थी। उन्होंने कहा कि 10वें दिन पदयात्रा में भी भाजपा एवं सहयोगी संगठनों के 10 हजार से अधिक कार्यकर्त्ता शामिल हुए हैं।  

Advertising