औरंगाबाद में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 5 आईईडी बरामद

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 12:02 PM (IST)

औरंगाबादः बिहार में उग्रवाद प्रभावित औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों वाली सड़क पर पांच इम्प्रोवाइज एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद कर पुलिस ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और स्थानीय पुलिस ने झरना जंगल में पक्का गांव से झरना जाने वाली कच्ची सड़क पर नक्सलियों के लगाए गए पांच-पांच किलोग्राम का पांच आईईडी बरामद किया। नक्सलियों ने इस मार्ग पर विस्फोटक को करीब डेढ़ सौ मीटर में लगा रखा था।

सूत्रों ने बताया कि यह विस्फोटक लोहे के बने डिब्बों में रख कर सड़क के नीचे प्लांट किया गया था। बरामद विस्फोटकों को बम निरोधक दस्ते ने दोपहर में मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News