हड़ताल पर गए 80 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को राज्य सरकार ने दिया बड़ा झटका

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 07:31 PM (IST)

पटनाः बिहार सरकार ने हड़ताल पर गए संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कड़े तेवर अपना लिए हैं। सरकार द्वारा इन सभी कर्मियों को सेवा से मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार, कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल किए गए 80,000 स्वास्थ्य कर्मी पिछले 3 दिनों से हड़ताल पर हैं जिसके चलते स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति खराब हो चुकी है। राज्य सरकार ने इन सभी स्वास्थ्यकर्मियों को सेवा से मुक्त कर नए कर्मियों को नियुक्त करने के आदेश दे दिए हैं।

सरकार द्वारा लिए इस फैसले से स्वास्थ्यकर्मियों में आक्रोश और भी बढ़ गया है। कर्मियों द्वारा राज्य सरकार को धमकी दी गई है कि अगर जल्द उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह आत्मदाह भी कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News