बिहार विधानमंडल का बजट सत्रः होली के अवकाश के बाद हुई सत्र की शुरुआत

punjabkesari.in Monday, Mar 05, 2018 - 12:45 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानमंडल का बजट सत्र एक बार फिर होली के अवकाश के बाद शुरू हो गया है। यह बजट सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा। विपक्ष द्वारा भिन्न मुद्दों को लेकर सरकार  पर हमला बोलने के आसार नजर आ रहें हैं। 

राजद नेता भाई वीरेंद्र ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष जनादेश के लिए लड़ता आया है और आगे भी लड़ेगा। जनता की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा। लोगों के हक के लिए लड़ना ही राजद का धर्म है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अपनी तुलना महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर से करने पर माफी मांगें। 

बता दें कि इससे पहले भी विपक्ष द्वारा सत्र में सत्तापक्ष पर लगातार हमला बोला गया। विपक्ष ने दलित अत्‍याचार, कानून व्यवस्था व भ्रष्टाचार को लेकर सरकार को घेरा।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News