बिहार में बजरंग दल पर लगे प्रतिबंध: पप्पू

Friday, Oct 06, 2017 - 11:31 AM (IST)

पटनाः जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष एवं सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार में त्योहारी सीजन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेवार बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में ऐसे संगठन की गतिविधियों को कैसे बर्दाश्त कर रहे हैं।

यादव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कुमार ने दावा किया था कि त्योहारी सीजन के दौरान राज्य में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, लेकिन भोजपुर, जमुई और कटिहार जिले के कुछ इलाकों में भड़की सांप्रदायिक हिंसा से उनके दावों की पोल खुल गई।

सांसद ने कहा, राज्य सरकार के निर्देश पर ही जिला प्रशासन ने मूर्ति विसर्जन की समय-सीमा विजयादशमी के दिन निर्धारित की थी लेकिन कई स्थान पर निर्देश का पालन नहीं किया गया और तय समय-सीमा के 5 दिन बाद तक विसर्जन होते रहे। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देश की धज्जियां उड़ाने में बजरंग दल की अहम भूमिका रही, जिससे राज्य के कई इलाकों में हिंसा भड़की।   


 

Advertising