सरकारी जमीन पर लालू के कन्हैया ने बनवाया मंदिर, प्रशासन ने नहीं की कोई कार्रवाई

Saturday, Jun 23, 2018 - 02:48 PM (IST)

पटना: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने सरकारी जमीन पर मंदिर का निर्माण किया है। तेजप्रताप के इस गैर निर्माण पर बिहार सरकार ने फिलहाल चुप्पी साधी हुई है। 

जानकारी के अनुसार, महागठबंधन की सरकार के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के पद पर रहते हुए तेजप्रताप को पटना के 3, देशरत्न मार्ग का सरकारी बंगला आवंटित किया गया था। राज्य में महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद भी तेजप्रताप ने बंगला अपने पास ही रखा। 

तेजप्रताप ने बंगले के पीछे सरकारी सड़क पर कब्जा करके मंदिर का निर्माण करवाया और अब यह मंदिर बनकर तैयार है। इसके अतिरिक्त मंदिर को सुंदर बनाने का काम लगातार जारी है। मंदिर में दो-दो एसी लगे हैं और मंदिर के बाहर गार्ड भी तैनात किए गए हैं ताकि तेजप्रताप के अलावा कोई दूसरा इस मंदिर में न आ सके।

पथनिर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने तेजप्रताप यादव के इस तरह से सरकारी जमीन पर मंदिर निर्माण को गैरकानूनी बताया लेकिन साथ ही कार्रवाई की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग पर डाल दी। वहीं इस पर राजद का कहना है कि इस स्थान पर मंदिर पहले से बना हुआ था तेजप्रताप ने केवल इसके सुंदरीकरण का काम करवाया है।

prachi

Advertising