बिहार में शराबबंदी से लोगों में जबर्दस्त उत्साह: नीतीश

Thursday, Apr 07, 2016 - 05:41 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि राज्य में शराबबंदी ने प्रदेश में नई सामाजिक परिवर्तन की बुनियाद रखी है जिसे लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह है। कुमार ने ऊर्जा विभाग की समीक्षात्मक बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शराबबंदी पर पूरा बिहार एक साथ है। इसके लिए सभी दल एक साथ है। सभी दलों ने शराबबंदी के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने बात कही है। 
 
शराबबंदी को व्यापक समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी से बिहार में एक नई सामाजिक परिवर्तन की बुनियाद रखी गई है, जिसे लेकर बिहार के लोगों में उत्साह है। सभी के समर्थन तथा सरकार के मशीनरी के तालमेल से शराबबंदी पूरी तरह लागू करने में सफलता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन इतिहास से लेकर आजादी की लड़ाई तक,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,लोकनायक जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर, मोरारजी देसााई भी शराबबंदी के पक्ष में थे और इसके लिए उन्होंने प्रयास भी किया था। कर्पूरी ठाकुर ने वर्ष 1977 में शराबबंदी लागू किया था और पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने शराबबंदी को लेकर देश भर में प्रचार भी किया था।  
Advertising