लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की बढ़ी मुसीबतें

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 12:31 PM (IST)

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की मुसीबतें अब बढ़ती हुई नजर आ रही है। पटना उच्च न्यायालय ने तेज प्रताप यादव की कथित संलिप्तता वाली मिट्टी खरीद घोटाले के सिलसिले में बिहार सरकार से जांच स्थिति रिपोर्ट मांगी है।

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र मेनन और न्यायमूर्ति एके उपाध्याय की खंडपीठ ने वकील आरएस सिंग सेनगर की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी किया। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख छह हफ्ते बाद की रखी।

याचिकाकर्ता ने पटना के प्राणि उद्यान के सौंदर्यीकरण के लिए 90 लाख की मिट्टी की खरीद में भयंकर अनियमितताओं की शिकायत की थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि सौंदर्यीकरण परियोजना के लिए लिए इस्तेमाल में लाई गई मिट्टी एक मॉल के निर्माण स्थल से थी जो राजद अध्यक्ष एवं उनके परिवार की है।

इस मामले के सामने आने के बाद पूर्व पर्यावरण मंत्री विवादों में आ गए थे। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मामले की जांच की मांग की थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News