तेजस्वी ने सृजन घोटाले को लेकर अपनाया कड़ा रुख, नीतीश से पूछे तीखे सवाल

Tuesday, Sep 19, 2017 - 06:58 PM (IST)

पटना: बिहार के चर्चित सृजन घोटाले को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार मुख्यमंत्री पर निशाना साधा जा रहा है। पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव धीरे-धीरे नीतीश कुमार की तरफ कड़ा रुख अख्तियार करते जा रहे हैं। उन्होंने सरकार पर सृजन घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए सरकार से जवाब मांगा है।

तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर करारा तंज कसते हुए कहा है कि सृजन घोटाले के प्रमुख अभियुक्त अमित कुमार, उसकी पत्नी प्रिया रंजन और भाजपा नेता विपिन शर्मा को गिरफ्तार क्यों नहीं कर पा रही है? क्या उन्हें सरकारी संरक्षण में कहीं छुपा दिया गया है या विदेश भगा दिया गया है? यादव ने कहा कि बात-बात पर अंतरात्मा और नैतिकता का ढोल बजाने वाले मुख्यमंत्री जनता को इसका जवाब क्यों नहीं दे रहे? 

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास था, फिर भी मनोरमा देवी और सृजन एनजीओ पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब तो केंद्र और राज्य दोनों में उनकी ही सरकार है। क्या यही उचित सुशासन है?

Advertising