राष्ट्रमंच समारोह में तेजस्वी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, नीतीश को दी यह सलाह

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 07:26 PM (IST)

पटना: बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को पटना में यशवंत सिन्हा के राष्ट्र मंच द्वारा आयोजित समारोह में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे परिवार को जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है लेकिन मेरा परिवार इन सब मुसीबतों से घबराने वाला नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष ने यशवंत सिन्हा द्वारा भाजपा छोड़ने के फैसले को लेकर मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार को स्वार्थ की राजनीति छोड़कर सिन्हा जी से कुछ सीखना चाहिए। उन्हें राजनीति का उपयोग राज्य के विकास के लिए करना चाहिए। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार देश के बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के स्थान पर तलवारें दे रही है। उन्होंने हाल ही में बिहार में रामनवमी के दौरान अधिकांश जगहों पर तलवार के साथ प्रदर्शन करने की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में इतनी हिम्मत नहीं है कि कानून का उल्लंघन करने वालों पर कारवाई कर सकें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News