तेजस्वी का नीतीश पर वार, कहा- मोदी के डर से संघयुक्त भारत की करेंगे पहल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2017 - 02:27 PM (IST)

पटना: बिहार के भोजपुर जिले के आरा शहर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल हो रहे हैं, जिसके चलते राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री पर हमला बोला है। 

तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि संघमुक्त भारत की बात करने वाले नीतीश जी कुर्सी के लोभ और मोदी जी के डर से अब मोहन भागवत जी से मिलकर संघयुक्त भारत की पहल करेंगे।


तेजस्वी यादव ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि जदयू के विधान पार्षद नीतीश सरकार की नीतियों के विरुद्ध लिखने पर लेखकों को जान से मारने की धमकी दे रहे है। इससे बड़ा गुंडाराज क्या होगा? सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखने वाले सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं को नीतीश जी के मुख्य प्रवक्ता जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

बता दें कि तकरीबन डेढ़ साल पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘संघ मुक्त भारत’ का नारा दिया था। उस दौरान नीतीश और लालू गठबंधन में थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News