लालू को रिम्स भेजने पर बोले तेजस्वी- पिता की सेहत के साथ किया जा रहा खिलवाड़

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 12:21 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को दिल्ली के एम्स से रांची के रिम्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। इस पर बिहार की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। लालू के बेटे तेजस्वी यादव का कहना है कि उनके पिता की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। रिम्स अस्पताल में उनके पिता के इलाज के लिए उचित व्यवस्था नहीं है। 

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए अस्पताल की दयनीय स्थिति के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि लालू जी ने एम्स प्रशासन को चिट्ठी लिखकर भी कहा कि उनका स्वास्थ्य अभी ठीक नहीं है। एम्स प्रशासन पर ऐसा करने के लिए कौन दबाव बना रहा है।

एम्स के इस फैसले पर राजद नेता शिवानंद तिवारी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लालू को एम्स से रिम्स शिफ्ट करना एक साजिश है। प्रधानमंत्री मोदी को उनसे खतरे का आभाव हो रहा है इसलिए वह लालू के खिलाफ साजिश रच रहें हैं। उन्होंने कहा कि अगर लालू जी की तबीयत ठीक है तो कानपुर में रुककर उनका इलाज क्यूं करवाया गया।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News