सरकारी आवास को लेकर तेजस्वी ने सुनाया अपना फैसला

Friday, Sep 15, 2017 - 01:25 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने सरकारी आवास को लेकर अपना फैसला सुनाते हुए 1 पोलो रोड के बंगले में रहने से इनकार कर दिया है। बिहार की राजनीति में हुए फेरबदल के बाद सरकार ने तेजस्वी को 1 पोलो रोड का बंगला दिया है जहां पहले सुशील मोदी रह रहे थे, लेकिन तेजस्वी को यह बात हजम नहीं हुई। 

तेजस्वी ने इसके चलते मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था, ताकि उन्हें 3 देशरत्न मार्ग के बंगले पर ही रहने की अनुमति दी जाए। सरकार द्वारा उनकी इस अपील को खारिज कर दिया गया। इस बात पर तेजस्वी ने लालू और राबड़ी के साथ 10 सर्कुलर रोड के आवास में ही रहने का फैसला लिया है।

बता दें कि महागठबंधन से अलग होने के बाद बिहार में एनडीए की सरकार का आगमन हुआ है। अब उपमुख्यमंत्री का कार्यभार सुशील मोदी संभाल रहें हैं इसलिए 3 देशरत्न मार्ग का बंगला उन्हें सौंपा गया है। 

जदयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा है कि इस समय उन्हें बंगले को छोड़कर अपने ऊपर चल रहे भ्रष्टाचार के मामलों पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
 

Advertising