तेजस्वी का तंज- चुनाव आयोग बताए कि EVM खराब होने पर वोट भाजपा को ही क्यों जाता है?

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 06:02 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जोकीहाट उपचुनाव में जीत के बाद भाजपा और नीतीश कुमार पर हमलावर हो चुके हैं। उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि लगातार तीन उपचुनावों में जीत के बावजूद अपने अनुभव के आधार पर हम ईवीएम को हटाकर दोबारा बैलेट पेपर से वोटिंग करवाने की मांग करते हैं। भाजपाई राज में ईवीएम को सर्दी, खांसी, जुकाम, डेंगू और लू लगने की बीमारी शुरू हो गई है। चुनाव आयोग बताए कि ईवीएम खराब होने पर वोट भाजपा को ही क्यों जाता है?

बता दें कि 28 मई को हुए जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव की मतगणना गुरुवार को संपन्न हुई। इसमें राजद के उम्मीदवार ने जदयू के प्रत्याशी को भारी मतों से हराया। इसके चलते नीतीश कुमार को करारी हार का सामना करना पड़ा और तेजस्वी यादव ने अपनी जीत का परचम लहराया है। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News