सृजन घोटालाः CBI द्वारा केस दर्ज करने पर बोले तेजस्वी- टॉप की मछलियां कहां हैं?

Wednesday, Jun 13, 2018 - 07:24 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीबीआई द्वारा सृजन घोटाला मामले में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने पर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। 

तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार सरकार के टॉप अधिकारी कहां हैं, सहकारी मंत्री, वित्त मंत्री सुशील मोदी और मुख्यमंत्री? इस घोटाले से सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के खाते में करोड़ों रुपए स्थानांतरित किए गए थे। मैं असेंबली में सबूत भी दे चुका हूं। क्यों सीबीआई टॉप की मछलियों को पकड़ नहीं रही है?

बता दें कि सृजन घोटाला बिहार का बहुचर्चित घोटाला है। इसमें भागलपुर के सबौर स्थित स्वयंसेवी संस्था सृजन महिला विकास सहयोग समिति के बैंक खाते में सरकारी योजनाओं के पैसे रखे जाते थे, जिसका उपयोग संस्था चलाने वाले अपने व्यक्तिगत कार्यो में करते थे। 

 

prachi

Advertising