तेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला, कहा- शराबबंदी केवल दलितों का शोषण करने का हथियार

Tuesday, May 29, 2018 - 01:32 PM (IST)

पटनाःबिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शराबबंदी के मुद्दे पर राज्य की नीतीश सरकार को एक बार फिर घेरा है। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए शराबबंदी केवल दलितों और पिछड़ों का शोषण करने का हथियार बन गई है।

तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा कि नीतीश सरकार के लिए शराबबंदी केवल दलितों एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के शोषण का साधन बन गया है। शराबबंदी के मामलों में गिरफ्तारी में केवल दलितों और पिछड़ों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्यों ऐसे मामलों में शराब माफिया और वरीय पुलिस अधिकारियों को दंडित नहीं किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि अपने पिता लालू प्रसाद यादव की तरह ही तेजस्वी सोशल मीडिया के जरिए किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखते हैं। तेजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा नेताओं पर लगातार हमला करते रहते हैं।

prachi

Advertising