कुमार-शाह की मुलाकात पर तेजस्वी का तंज, कहा- कुछ दिनों के बाद दिखेंगे साइड इफेक्ट्स

Wednesday, Jul 11, 2018 - 03:03 PM (IST)

पटनाः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को पटना आ रहें हैं। उनके दौरे पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर जमकर हमला बोला है। तेजस्वी का कहना है कि इस दौरे का साइड इफेक्ट्स कुछ दिनों के बाद देखने को मिलेगा। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि 18 वर्षों के अजीज साथी गिरिराज सिंह और नीतीश कुमार अंदरखाने मिलकर ऊपर से बनावटी विरोध प्रकट करते हैं। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बाद अब दोनों के साथ वर्षों से अर्जित अति विशेष नॉलेज शेयरिंग एवं ट्रेनिंग देने अमित शाह बिहार आ रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि गुरुवार को नीतीश कुमार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को विस्तृत बिंदुवार स्पष्टीकरण देंगे कि उन्होंने जून 2010 में नरेंद्र मोदी का भोज अंतिम क्षणों में क्यों रद्द किया था और अब मजबूरन किन परिस्थितियों में आपको भोज दिया जा रहा है? शायद कहेंगे कि तब मैं मजबूत था अब मजबूर हूं।

गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को पटना पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ब्रेकफास्ट और डिनिर करेंगे। 
 

prachi

Advertising