तेजस्वी ने नीतीश सरकार के खिलाफ अपनाए कड़े तेवर, अविश्वास प्रस्ताव लाने के दिए संकेत

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 02:10 PM (IST)

पटनाः पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन राज्य सरकार के खिलाफ कड़े तेवर अपना लिए हैं। उन्होंने कहा कि राजद इस सत्र में नहीं तो अगले सत्र में नीतीश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार करेगी। तेजस्वी का यह बयान उस समय आया जब लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ जारी अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की जा रही है। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव का मकसद मौजूदा सरकार को गिराना ही नहीं बल्कि सरकार की गलत नीतियों का पर्दाफाश करना होता है। मानसून सत्र के पहले दिन तेजस्वी ने कहा कि वह नीतीश सरकार की असफलताओं के मुद्दों को उठाएंगेे। उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ रहे अपराध को लेकर भी नीतीश कुमार को जवाब देना होगा। 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि कुमार कोई एक योजना बता दें जिस पर भाजपा के साथ सरकार बनाने के बाद काम हुआ हो। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार होने के बावजूद डबल इंजन लापता हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News