तेजस्वी का सीएम नीतीश पर हमला, कहा- लहूलुहान हुआ बिहार, शिकारी है सरकार

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 04:16 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कविता लिखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि बिहार में लूट, अपहरण, बलात्कार, रंगदारी, हत्या, डकैती, अपराध, भ्रष्टाचार चारों तरफ फैल गया है। उन्होंने कहा कि राज्य लहूलुहान हो चुका है और सरकार शिकारी बन गई है। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि पलटीमार ने बिहार का कलेजा छलनी कर दिया है। 


तेजस्वी यादव ने एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार में जून महीने में ट्रान्स्फर-पोस्टिंग के नाम पर तबादला इंडस्ट्री मे 200 करोड़ का अवैध निवेश हो रहा है। खुली बोली लग रही है। सभी मंत्री जान रहे है पता नहीं कब कुर्सी बाबू की अंतरात्मा पलटी मार जाए इसलिए सब 3 साल की अनिवार्यता दरकिनार कर मास लेवल पर तबादले कर लूट मचाए हुए है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के धृतराष्ट्र बने हुए हैं। उनकी नाक के नीचे ट्रान्स्फर-पोस्टिंग के नाम पर भाजपाई मंत्रियों और उनके चेहतों ने तबादला मंडी में सरेआम अपनी दुकानें सजाकर रेट फिक्स किया हुआ है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News