तेजस्वी ने की राहुल गांधी से मुलाकात, कहा- हम लड़ेंगे और जीतेंगे

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 11:48 AM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से गुरुवार को मुलाकात की। इस मुलाकात में बिहार में महागठबंधन को और मजबूत करने पर विचार किया गया। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए इसकी तस्वीर भी शेयर की। 

तेजस्वी यादव ने लिखा कि हम यहां सरकार गठित करने के लिए नहीं, बल्कि निराश लोगों की जिंदगी बदलने के लिए हैं। हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम इस सरकार की तरफ से पैदा किए गए डर के माहौल से देश को बाहर निकालने को प्रतिबद्ध हैं। हम किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के लिए प्रतिबद्ध हैं।

राजद प्रवक्ता मनोज झा ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की यह दोस्ती देश के गरीबों, दलितों, महिलाओं और किसानों के खिलाफ अत्याचार को रोकने के लिए है।

इस मुलाकात में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार, आगे की रणनीति, उम्मीदवार चयन, केंद्र की विफलता और अन्य मुद्दों पर चर्चा की।  
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News