लालू की सजा पर विधानसभा के सचेतक तारकिशोर प्रसाद का तंज

Saturday, Mar 24, 2018 - 05:47 PM (IST)

कटिहार(रजनीश कुमार): आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सीबीआई कोर्ट ने दुमका कोषागार मामले में चौदह साल की सजा सुनाई है। लालू की सजा के ऐलान के बाद बिहार विधानसभा के सचेतक तारकिशोर प्रसाद ने राजद अध्यक्ष पर जमकर हमला बोला है। 

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जब सत्ता सेवा के बदले भोग का विषय बन जाती है तो ऐसे राजनीतिज्ञों की ऐसी ही दशा होती है। अदालत का यह फैसला जनप्रतिनिधियों के लिए एक सन्देश भी है। 

बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक ने कहा कि लालू प्रसाद ने अपने कार्यकाल में अपने परिवार के लिए संपत्ति अर्जित करने के लिए बहुत से गलत तरीकों का सहारा लिया। उन्होंने कहा तो यह स्वाभाविक है कि उन्हें सजा मिलेगी क्योंकि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं और कानून से कोई बच भी नहीं सकता।

प्रसाद ने बताया कि जांच एजेंसियां किसी को फंसाने के लिए काम नहीं करती बल्कि उनका मकसद न्याय करना होता है। उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन को लोगों की भलाई करने में लगाना चाहिए। 
 

Punjab Kesari

Advertising