मोदी का तेजस्वी पर पलटवार, कहा- अविश्वास प्रस्ताव पर सदन के भीतर मिलेगा करारा जवाब

Sunday, Jul 22, 2018 - 10:42 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को रोल मॉडल मानने वाले लोग बिहार में अविश्वास प्रस्ताव को दोहराएंगे तो उन्हें सदन के भीतर करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा कि लगता है कि विपक्ष अपनी राष्ट्रीय फजीहत का प्रादेशिक रूप भी देखना चाहता है। 

सुशील मोदी ने कहा कि जनहित के वास्तविक मुद्दों पर किसी सरकार को घेरने के लिए अविश्वास प्रस्ताव संसदीय परंपरा का सबसे गंभीर विकल्प है, लेकिन राहुल गांधी ने अनर्गल चिल्लाहट, तथ्यहीन आरोप और आंख मारने जैसी हरकत से इसकी गरिमा को मेले की नौटंकी के स्तर पर ला दिया।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाकर विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए को देश की जनता के सामने अपने कामकाज का प्रमाणिक और तर्कसंगत ब्योरा प्रस्तुत करने का अवसर दिया। कुछ दलों की गैरहाजिरी के बावजूद प्रस्ताव के विरोध में उम्मीद से ज्यादा मत मिलना दलों के दलदल वाले नेतृत्वहीन विपक्ष की औकात बता गया। लोकसभा में पिटे-हारे चेहरे दिल जीतने की बात कर अपना दिल बहला रहे हैं। 

prachi

Advertising