सुशील मोदी का तंज, कहा- वंशवादी राजनीति के कारण बड़ा पद मिल जाने से कोई काबिल नहीं बनता

Friday, Jul 20, 2018 - 10:48 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वंशवादी राजनीति के कारण बड़ा पद मिल जाने से कोई काबिल नहीं बन जाता है। उन्होंने कहा कि जब तेजस्वी यादव के खिलाफ करोड़ों रुपए की बेनामी सम्पत्ति के मामले में जांच एजेंसियों ने पूछताछ की और जब मुख्यमंत्री ने उनसे एकांत में पूछा, तब वह कोई बिंदुवार जवाब नहीं दे पाए थे। 

सुशील मोदी ने कहा कि अब तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद की राजनीतिक बातचीत से जमानत की शर्त टूटने की बात की जा रही है, तब उसका जवाब देने के बजाए वह डॉक्टरी जांच की चुनौती दे रहे हैं। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश-विदेश में लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विपक्ष के पास न कोई जनहित का मुद्दा है, न ही इसे पारित करवाने के लायक संख्या बल है। 

सुशील मोदी ने कहा कि प्रस्ताव लाने वाली तेदेपा के ही एक सांसद दिवाकर रेड्डी ने पोलिटकल स्टंट का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। नोटबंदी का विरोध और कालेधन का समर्थन करने वालों को पराजय झेलनी पड़ेगी। 

prachi

Advertising