सुशील मोदी का तेजप्रताप पर तंज, कहा- रिक्शा चलाकर गरीब-गुरबा को ठगने चले

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 11:10 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वह थोड़ी देर के लिए रिक्शा चलाते हुए फोटो खिंचवा कर गरीब-गुरबा को ठगने का पारिवारिक धंधा जारी रखना चाहते हैं। 

सुशील मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने गरीबों को धोखा देने की राजनीति से करोड़ों की बेनामी सम्पत्ति बनाई, उनके उत्तराधिकारी 20 लाख की हार्ले डेविडसन अमेरिकन सुपर बाइक और 40 लाख की बीएमडब्ल्यू लक्जरी कार पर चलते हैं। उन्होंने कहा कि चांदी का मुकुट पहनाने वालों का असली चेहरा उजागर हो चुका है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दलित समाज से आने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे यह कह कर गुमराह कर रहे हैं कि देश में लोकतंत्र कांग्रेस की वजह से बचा है। उनकी पार्टी ने तो नेहरू से राजीव गांधी तक एक परिवार का शासन थोपा, आपातकाल लगा कर लोकतंत्र का गला दबाया और बाबू जगजीवन राम जैसे कद्दावर दलित नेता को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया। भारत का लोकतंत्र जनता की जागरुकता और संघर्ष से बचा है, कांग्रेस की कृपा से नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News