सुशील मोदी का तंज, कहा- बालू माफिया के फंड से चलने वाली पार्टी को भ्रष्टाचार पर बोलने का हक नहीं

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 10:06 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बालू माफिया की फंडिंग से चलने वाली पार्टी को भ्रष्टाचार पर बोलने का हक नहीं।

सुशील मोदी ने कहा कि जिनके पिता-माता के राज में चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला और बीएड डिग्री घोटाला होने से बिहार शर्मसार हुआ, वह खुद भी फर्जी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपए की बेनामी सम्पत्ति बनाने के मामले में जांच एजेंसियों का सामना कर पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। इसके बावजूद सरकार को बदनाम करने के लिए भ्रष्टाचार के चूहे पकड़ने का नाटक कर रहे हैं। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को विधान सभा चुनावों से पहले अचानक मंदिरों-मठों की याद आती है लेकिन चुनाव बीतने के बाद वह मुसलिम नेताओं से मिलकर मंदिर जाने पर माफी मांगते हैं और उनकी पार्टी के बड़बोले नेता पंथनिरपेक्ष भारत को हिंदू पाकिस्तान बता कर इसे अपमानित करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नकली धर्मनिरपेक्षता को हमेशा वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News