सुशील मोदी का तंज, कहा- राजद का 15 साल का शासनकाल अपराध और घोटालों से भरा था

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 10:58 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद का 15 साल का शासनकाल अपराध और घोटालों से भरा था। इसके अतिरिक्त उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू परिवार पर भी जमकर निशाना साधा है। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के नाम पर यात्राएं करने वाले तेजस्वी यादव की पार्टी खुद राजतंत्र का पालन करती है इसलिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी जैसे किसी फोरम पर चर्चा किए बगैर वे खुद को बिहार में सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर रहे हैं। उन्हें दूसरों को भ्रष्टाचार का धृतराष्ट्र कहने से पहले बताना चाहिए कि लालू परिवार ने किस धृतराष्ट्र के कारण करोड़ों की बेनामी संपत्ति को अर्जित किया। 

कांग्रेस के नेता भूल गए भाजपा विरोध और भारत विरोध का अंतर 
सुशील मोदी ने कहा कि मणिशंकर अय्यर प्रधानमंत्री मोदी की सरकार गिराने के लिए पाकिस्तान से मदद मांगते हैं, गुलाम नबी आजाद भारतीय सेना को बदनाम करने वाला बयान देते हैं और अब सैफुद्दीन सोज पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के कश्मीर संबंधी बयान का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता भाजपा विरोध और भारत विरोध का अंतर भूल गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News