उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू परिवार पर कसा करारा तंज

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 11:29 AM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर लालू परिवार पर करारा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सात पीढ़ी के लिए संपत्ति बनानेे वाले जनता की अदालत में क्या जवाब देंगे।

सुशील मोदी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू-राबड़ी परिवार की 45 करोड़ की वह जमीन जब्त कर ली, जिसे रेलवे के होटलों के बदले फर्जी कंपनियों के जरिए लगभग कौड़ी के मोल हासिल कर 350 करोड़ रुपए का मॉल बनवाया जा रहा था। इसका बिंदुवार जवाब देने या भ्रष्टाचार के लिए जनता से माफी मांगने के बजाय लालू परिवार ईडी को अदालत में चुनौती देने की बात कर रहा है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने 2005 से शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए जहां 2.5 लाख शिक्षकों का नियोजन और पात्रता परीक्षाओं के जरिए शिक्षक नियुक्ति की शुरुआत की, वहीं साइकिल-पोशाक योजना से बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा दिया। बीच में पढ़ाई छोड़ने वालों की संख्या घट कर मात्र 12.5 फीसदी रह गई। चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान जैसे उच्च शिक्षा केंद्रों की स्थापना की गई। चरवाहा विद्यालय वालों को बिहार के बेटे-बेटियों की सफलता दिखाई नहीं देती। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News