रेलवे भर्ती परीक्षाः ITI की अनिवार्यता हटाने के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन

Sunday, Feb 25, 2018 - 06:15 PM (IST)

गया(अजीत कुमार): रेलवे के ग्रुप डी की बहाली में आईटीआई अनिवार्यता हटाने के विरोध में आईटीआई पास छात्रों ने गया-मुगलसराय रेलखंड के अप लाइन को जाम कर दिया।

जानकारी के अनुसार, आक्रोशित छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे के टुकड़े को रखकर मालगाड़ी रोकने का प्रयास किया। इसके बाद छात्रों ने लाल कपड़ा दिखाकर मालगाड़ी को रोकने का प्रयास किया और मालगाड़ी के ना रुकने पर छात्रों ने इंजन पर जमकर पथराव किया। इस पथराव से मालगाड़ी के शीशे टूट गए।

घटना की जानकारी मिलने पर गया रेल पुलिस और आरपीएफ के जवानो ने छात्रों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। 

Advertising