बिहारः भूकंप की अफवाह से स्टेशन पर मची भगदड़, 58 छात्र घायल

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 02:04 PM (IST)

बिहारशरीफः बिहार में नालंदा जिले के बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार की देर रात भूकंप आने की अफवाह से मची भगदड़ में 58 छात्र घायल हो गए।

रेल पुलिस ने बताया कि शनिवार को बिहारशरीफ के विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की परीक्षा थी और इसी को लेकर सुपौल, मधुबनी, मधेपुरा, सहरसा से बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा में शामिल होने आए थे। 

छात्र रेलवे स्टेशन परिसर में ही रात्रि होने के कारण सो गए। करीब दो बजे रात में स्टेशन परिसर स्थित करकट से कुछ आवाजें हुई जिससे छात्रों को भूकंप आने का अंदेशा हुआ और वह इधर उधर भागने लगे। भगदड़ की इस घटना में 58 छात्र घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि घायल छात्रों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News