छात्रों ने आरा रेलवे स्टेशन पर कब्जा कर बरसाए पत्थर, पुलिस ने की लाठीचार्ज

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2018 - 05:04 PM (IST)

आरा(राकेश कुमार): भोजपुर जिले में आक्रोशित छात्रों ने रेलवे स्टेशन पर जमकर बवाल काटा। छात्रों ने कई ट्रेनों को रोककर विरोध प्रदर्शन किया जिसके कारण घंटों परिचालन बाधित रहा। इस दौरान छात्रों ने पथराव भी किया। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, बेरोजगार छात्रों ने पटना-मुगलसराय रेलखंड के आरा जंक्शन पर ट्रेन को रोककर रेलवे की बहाली में आयु सीमा कम किए जाने का विरोध किया। इसके साथ ही छात्र ग्रुप डी में आईटीआई किए हुए छात्रों को ही चयनित करने के आदेश से आक्रोशित थे। छात्रों ने पटना-सासाराम पैसेंजर ट्रेन के इंजन पर भी पथराव किया। इस दौरान कई पुलिसकर्मी और छात्र घायल हो गए।
PunjabKesari
छात्रों ने राज्य और केंद्र सरकार के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। बेरोजगार छात्र 'हम चाय-पकौड़ा नहीं बेचेंगे' और 'सरकार रिक्त पदों को भरे', जैसे नारे लिखे पोस्टर लेकर शुक्रवार की सुबह ही आरा के रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News