ऐसे बनेंगा शौच मुक्त बिहार? बंद शौचालय बना छात्र की मौत का कारण

Saturday, Sep 23, 2017 - 11:21 AM (IST)

पटनाः बिहार सरकार द्वारा राज्य को खुले में शौच मुक्त बनाने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। राज्य के औरंगाबाद की इस घटना के सामने आने से सरकार के दावों पर सवाल खडे़ होते दिखाई दे रहे हैं। औरंगाबाद में स्कूल का शौचालय बंद होना एक छात्र की मौत का कारण बन गया।

जानकारी के अनुसार, एक छात्र को स्कूल में बंद पड़े शौचालय की वजह से खुले में शौच जाना पड़ा। खेत में गिरी बिजली के तार से करंट लगने के कारण छात्र की मौत हो गई। इस घटना से स्कूल प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है। इस घटना से यह बात भी साफ होती है कि सरकार को शौचालय बनाने के साथ इसके इस्तेमाल के लिए भी लोगों को जागरूक करना होगा।

बिहार सरकार ने 2018 दिसंबर तक प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। अब तक शौचालय बनवाने को लेकर बिहार देश में सबसे नीचले स्तर पर है।  


 

Advertising