योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा- जिन्ना को लेकर की जा रही ओछी राजनीति

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 04:38 PM (IST)

पटनाः योग गुरु बाबा रामदेव ने जिन्ना को लेकर हो रहे बवाल पर अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि जिन्‍ना पर राजनीति करना सही नहीं है। जिन्ना के नाम पर हो रही ओछी राजनीति काफी शर्मनाक है। रामदेव ने कहा कि जिन्ना कोई देशभक्‍त नहीं हैं, उन्होंने देश को बांटने का काम किया था।

बाबा रामदेव बिहार के नालंदा जिले में 9 मई से 11 मई तक आयोजित जिला स्‍टेडियम में मुफ्त योग शिविर में शामिल होने के दौरान पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यह बयान जारी किया। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान के लोग जिन्‍ना को देवता माने तो सही है लेकिन भारत की एकता के लिए वह देवता नहीं हैं।

बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में जिन्ना की तस्वीर को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे लेकर राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में बयानबाजी का दौर जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News