केंद्रीय गृहमंत्री बोले- राज्य सरकार कहे तो मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले की होगी CBI जांच

punjabkesari.in Tuesday, Jul 24, 2018 - 02:17 PM (IST)

पटनाः मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण का मामला उठाया गया। इस पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह मामला काफी गंभीर है। अगर राज्य सरकार चाहेगी तो इस मामले की सीबीआई जांच आवश्य करवाई जाएगी।

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने लोकसभा में इस मामले को लेकर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस जारी किया था तथा घटना की सीबीआई जांच करवाने की मांगी की। राजद के सांसद जयप्रकाश नारायण ने भी लोकसभा में इस मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है। इसके साथ ही विपक्ष भी लगातार बालिका गृह यौन शोषण मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा है।

केंद्रीय गृहमंत्री के बयान पर राजद नेता तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब तो राजनाथ सिंह ने भी कह दिया है कि अगर राज्य सरकार सीबीआई जांच की मांग करती है तो हम स्वीकार करेंगे। फिर किस बात की देरी चाचा? किसे बचा रहे हैं?

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News