बहुत से कानूनों का किया जा रहा दुरुपयोग: तेजस्वी

Tuesday, Apr 03, 2018 - 05:46 PM (IST)

पटनाः बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव ने एससी-एसटी एक्ट के तहत अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि कानून का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने अदालत के फैसले पर कोई भी टिप्‍पणी करने से इनकार कर दिया। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसे बहुत से कानून हैं जिनका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को दलितों-गरीबों के हक की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने इस मामले में विशेष सत्र के जरिए अध्यादेश जारी करने की मांग सरकार से की है।

नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जांच एजेंसियों का भी दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले की भी उचित जांच की जानी चाहिए। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी एक्‍ट पर दिए अपने फैसले पर रोक लगाने से फिलहाल इनकार कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई दस दिन बाद की जाएगी।

Punjab Kesari

Advertising