स्वामी अग्निवेश से मारपीट मामले में तेजस्वी ने बोला हमला, कहा- BJP को वैचारिक विरोधियों से नफरत

Wednesday, Jul 18, 2018 - 11:30 AM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश की पिटाई किए जाने के मामले पर अफसोस जताते हुए कहा कि इस प्रकरण से भाजपा का असली चेहरा एक बार फिर देश के सामने आ गया है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुसलमानों, दलितों, आदिवासियों को पीटते-पीटते भाजपाई अब भगवाधारी 78 वर्षीय आर्य समाजी स्वामी अग्निवेश जैसे संतों को भी पीटने लगे हैं। यह धर्म की आड़ में अपनी राजनीति का गंदा खेल खेलते हैं। इन्हें वैचारिक विरोधियों से सख्त नफरत है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि भाजपा के लोग आखिर लोकतंत्र और देश को कहां ले जाना चाहते हैं।


उल्लेखनीय है कि भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पाकुड़ पहुंचे स्वामी अग्निवेश के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उनके कपड़े तक फाड़ दिए थे। घटना में उनके सहयोगी और बिहार के आर्य समाज के प्रमुख मनोहर मानव को भी चोटें आई हैं।
 

 

prachi

Advertising