देश की मुख्य समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए जारी किया सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियोः तेज प्रताप

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 12:25 PM (IST)

पटनाः पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का कहना है कि वर्तमान में देश में जिन समस्याओं का सामना जनता को करना पड़ रहा है उससे लोगों का ध्यान हटाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी किया गया। इसके चलते उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। 

तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा कि जब डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत सबसे न्यूनतम स्तर 69 रुपए हो जाए, पेट्रोल 90 का हो जाए, जब बेरोजगारी चरम पर हो, किसानों को फांसी लगानी पड़े, बैंक लूट के मोदी ब्रांड उद्योगपति देश छोड़कर भाग जाएं, जब महिलाएं अपने हीं देश में सबसे ज्यादा असुरक्षित हों तब ही "सर्जिकल स्ट्राइक" की वीडियो जारी करने का सही टाइम है।


गौरतलब है कि करीब दो साल पहले भारतीय सेना के जांबाज जवानों के द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सामने आया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News