जदयू-भाजपा की दोस्ती ने तेज विकास से बिहार का मान बढ़ायाः सुशील मोदी

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 12:15 PM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के बीच परस्पर विश्वास और सद्भाव के माहौल में होने वाला सघन संवाद 2019 में मिशन-40 की सफलता के लिए नींव का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि जदयू-भाजपा की दोस्ती ने तेज विकास से बिहार का मान बढ़ाया। 

सुशील मोदी ने कहा कि अमित शाह और नीतीश कुमार की मुलाकात से वह चेहरे उतर जाएंगे जो जदयू को एनडीए से तोड़ने के लिए मनगढ़त बयानबाजी कर रहे थे। अब दलितों-पिछड़ों को झांसा देकर चुनाव जीतने वालों की दाल गलने वाली नहीं है। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी ने वामपंथियों की हमदर्दी और कांग्रेसियों की सीधी भागीदारी से बिहार में 15 साल तक ऐसी सरकार चलाई, जिसके चलते राज्य को जर्जर सड़कें, अंधेरे में डूबे गांव, सूने बाजार, बंद कारखाने, बेरोजगार मजदूर, उजड़े स्कूल, वीरान अस्पताल और लाखों लोगों का पलायन झेलना पड़ा। राजद को सत्ता में रखने की कीमत पीढ़ियों को चुकानी पड़ी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News