साइकिल यात्रा से पहले तेजस्वी देखें गंगाजल और अपहरण जैसी फिल्मेंः सुशील मोदी

Friday, Jun 29, 2018 - 11:07 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लालू-राबड़ी राज के दौरान कानून-व्यवस्था का इतना बुरा हाल था कि इस मुद्दे पर गंगाजल और अपहरण जैसी फिल्में बनीं। गंगाजल में एक पात्र साधु यादव को ऐसे व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है, जो हत्या-अपहरण जैसी घटनाओं को राजनीतिक संरक्षण देता है। तेजस्वी यादव को साइकिल यात्रा निकालने से पहले यह फिल्में जरूर देखनी चाहिए। 

सुशील मोदी ने कहा कि भारतीय सेना ने सितंबर 2016 में पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में घुस कर आतंकियों के शिविर ध्वस्त करने के लिए जो सर्जिकल स्ट्राइक की थी, उससे हर हिंदुस्तानी का सीना चौड़ा हुआ और सेना के प्रति आदर भाव बढ़ा। उस वक्त जो लोग देश के सैन्य पराक्रम पर संदेह करते हुए सबूत मांग रहे थे वह आज सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सामने आने पर इसे प्रचार बताकर सेना का मनोबल गिरा रहे हैं। राष्ट्रीय मुद्दों पर कांग्रेस पाकिस्तान को खुश करने वाली भाषा बोलने लगी है। 

prachi

Advertising