तेजस्वी ने किया करोड़ों का लोहे का कारोबार, चुनाव आयोग को दिया गलत ब्यौरा: सुशील

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 06:23 PM (IST)

पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव के खिलाफ बुधवार को एक और नया खुलासा किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने करोड़ो रुपए के लोहे का कारोबार किया और चुनाव आयोग को दिए गए अपने सम्पत्ति के ब्यौरे में जमीन एवं व्यापार का कोई उल्लेख नहीं किया। साथ ही वैट के रिर्टन में टर्नओवर को शून्य दिखाया।

मोदी ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराए जाने के बाद कहा कि तेजस्वी केवल पटना में 750 करोड़ रुपए का मॉल ही नहीं बनवा रहे थे बल्कि लारा एंड सन्स नाम की आयरन एंड स्टील बेचने वाले प्रतिष्ठान के भी मालिक हैं। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तेजस्वी की उम्र 22 वर्ष की रही होगी तभी जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड(जेएसपीएल), जिंदल सेंटर, 12 भिखाजी कामा प्लेस नई दिल्ली के हैंडलिंग एंड स्टोरेज एजेंट के रूप में वर्ष 2012 में काम शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि जिंदल स्टील ने तेजस्वी को 28 सितम्बर 2012 को रामगढ़, पतरातू, अनगुल समेत अन्य स्थानों के इस्पात संयंत्र से बनने वाले सामानों के लिए हैंडलिंग एंड स्टोरेज एजेंट नियुक्त किया था


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News