भाजपा ने काला दिवस मनाकर संविधान की रक्षा का संकल्प दोहरायाः सुशील मोदी

Tuesday, Jun 26, 2018 - 11:06 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि जिस कांग्रेस ने 19 महीने का आपातकाल थोप कर लोकतंत्र को लहूलुहान किया, जेपी, अटल बिहारी वाजपेयी, मोरारजी देसाई, चंद्रशेखर जैसे बड़े नेताओं समेत 1 लाख राजनीतिक कार्यकर्ताओं को जेलों में ठूंस दिया और प्रेस की आजादी का गला घोंट दिया था, उसे हर साल 25 जून को प्रायश्चित दिवस मनाना चाहिए। भाजपा ने काला दिवस मनाकर संविधान की रक्षा का संकल्प दोहराया।

सुशील मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार में खेती पर सबसे ज्यादा ध्यान देने से कृषि में रिकार्ड 28 करोड़ टन उत्पादन हुआ। किसानों को अब 50 की जगह 33 फीसदी फसल नष्ट होने पर सहायता मिल रही है। 7 करोड़ किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड देकर पैदावार बढ़ाने में मदद की गई और सभी कृषि मंडियों को इंटरनेट माध्यम से जोड़कर उपज का अधिकतम मूल्य पाने का अवसर दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी 60 साल की विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए धरना दिया। 
 

prachi

Advertising